क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
“चांपा पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई”

“चांपा पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी करने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई”
“गिरफ्तार आरोपियों में सरोज सिदार (38), गौतम सिदार (31), सालिक राम टंडन (31), राकेश यादव (27), भीम यादव (24), युगाश कारकेल उर्फ सोनू (31), सागर दास (23), कृष्णा महंत (31), रामशंकर यादव (30), आनंद कंवर (24) और राजेंद्र सूर्यवंशी (24) शामिल हैं।
एसपी विजय कुमार (IPS) के निर्देश पर एसडीओपी चांपा यदुमनी सिदार और थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता की टीम ने कार्रवाई की।”




