क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जांजगीर- चांपा/करही गांव में शराब पीने से 2 युवको की मौत मामले के गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझाने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी गिरफ्तार* 

*जांजगीर- चांपा/करही गांव में शराब पीने से 2 युवको की मौत मामले के गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझाने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी गिरफ्तार* 

छत्तीसगढ़: जांजगीर- चांपा/करही गांव में दो आरोपियों की गिरफ्तारी

हेतु टीम गठित किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में गठित टीम के नेतृत्वकर्ता SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में गठित टीमो ने प्रकरण से संबंधित सभी पहलुओं एवं साक्ष्य के आधार पर प्राप्त सुचना पर संदेही आरोपी भोला टण्डन उर्फ सुरेन्द्र टंडन निवासी ग्राम करही को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर घटना कारित करने से इंकार करने पर सभी तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक सुरज यादव एवं मनोज कश्यप आयें दिन मेरे दुकान घर में आकर शराब पीकर वाद विवाद करते तथा पुलिस से पकडवा देगें कहकर धमकी देता था, दोनो मृतको से रोज रोज शराब पीकर वाद विवाद करने से काफी परेशान होकर मैने अपने चचेरा भाई अनिल टंडन को पुरा बात बताया और हम दोनो मिलकर दोनो युवकों को जान से मारने की योजना बनायें, कि दोनो युवकों को अंग्रेजी शराब में सुहागा मिलाकर देगे जिससे दोनो मर जाएंगे और किसी को पता भी नही चलेगा फिर मैने अपने चचेरे भाई अनिल को अंग्रेजी शराब एवं सुहागा का व्यवस्था करने बोला तब दिनांक 14 सितंबर 2025 को शाम करीबन 06.00 बजे के आस-पास अनिल टंडन के द्वारा आरोपी भोला टंडन को एक अंगेजी जिप्सी शराब का पाव एवं सुहागा दिया जिस पर आरोपी भोला राम टंडन द्वारा उक्त शराब में सुहागा को रात्रि में मिलाकर रख लिया था दिनांक 15 सितंबर 2025 के प्रातः जब मृतक मनोज कश्यप एवं सुरज यादव इसके पास शराब लेने आयें तो तब आरोपी भोला टंडन के द्वारा मुताबिक योजना के उक्त सुहागा मिले शराब को उनके हत्या करने की नियत से उनहे दिया था जिसे पिने से दोनो युवको की तत्काल तबियत खराब हो गया जिसका इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस प्रकार उक्त कार्यावाहरी में SDOP यदुमनी सिदार के नेतृत्व में निरी प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण, निरी सावन सारथी रक्षित केंद्र, निरी जयकुमार साहू थाना बिर्रा प्रभारी, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, उपनिरी के पी सिंह थाना प्रभारी बम्हनीडीह, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, माखन साहू, रोहीत कहरा, श्रीकांत सिंह एवं थाना स्टाफ बिर्रा का विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!