शराब पीने के लिए पैसों की मांग करना, नही देने पर अश्लील गाली गलौच करते हुए हमला करने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर*

घटना का संक्षिप्त विवरण निम्न अनुसार है: –
दिनांक 04.09.25*शराब पीने के लिए पैसों की मांग करना, नही देने पर अश्लील गाली गलौच करते हुए हमला करने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर*आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू किया गया बरामद*गिरफ्तार आरोपी सागर ओग्रे उम्र 28 वर्ष निवासी रसेडा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा* मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.09.2025 को करीबन 12.30 बजे थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम रसेडा में एक पटवारी को उसके शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए आरोपी सागर ओग्रे द्वारा उसके पास शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा, पैसा नही देने पर उसके अश्लील गाली गलौच कर, जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया और चाकू लेकर मारने के लिए दौडाने लगा, जिसकी सूचना रिपोर्ट पर से थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 420/2025 धारा 296,115(2),351(2),119(1)221, 132,121(1)BNS एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना अकलतरा पुलिस द्वारा *आरोपी* सागर ओग्रे के विरूद्व त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे पकड़ा जिसको हिरासत मे लेकर घटना करने के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है l




