घटनाछत्तीसगढ़बिलासपुर /गतौरा

बिलासपुर गतौरा लाल खदान के पास बड़ा रेल हादसा रेल हादसे में रोता मिला मासूम —रेलवे ने की अपील, कोरबा से बिलासपुर जा रही मेमू ट्रेन की भीषण टक्कर, कई यात्री की मौत और अनेकों लोग हुए घायल*

*बिलासपुर गतौरा लाल खदान के पास बड़ा रेल हादसा रेल हादसे में रोता मिला मासूम —रेलवे ने की अपील, कोरबा से बिलासपुर जा रही मेमू ट्रेन की भीषण टक्कर, कई यात्री की मौत और अनेकों लोग हुए घायल*

CG Panchayat news 24/7 ramendra Bhardwaj की रिपोर्ट जांजगीर- चांपा (छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़: बिलासपुर गतौरा लाल खदान के पास बड़ा रेल हादसा कोरबा से बिलासपुर के लिए मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे लोकल मेमू ट्रेन एक दुर्घटना का शिकार हो गई। दोपहर लगभग 1:30 बजे गेवरा रोड से हर स्टेशन पर रुकती हुई यह ट्रेन गटौरा स्टेशन के निकट लालखदान के पास खड़ी मालगाड़ी से जा  टकराई और मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए। वही कुछ दुर्घटना से नीचे उतर गए और बोगियां टकराने से टुकड़े हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रेन के अंदर चीख-पुकार मच गया।  और लगभग मानना है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 10 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जनों  से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी  बीच बोगी से लगभग दो साल का एक मासूम बच्चा मिला। उसका कोई आसपास नहीं था।

बच्चा बिलख-बिलख कर मां-पापा को ढूंढ रहा था। रेलवे पुलिस ने उन्हें  बाहर रेलवे रिजर्वेशन में सुरक्षित भर्ती की है। अब तक बच्चे के माता-पिता का कोई पता नहीं चल पाया है। रेलवे प्रबंधन ने अपील की है कि उसका परिवार जहां भी है उसे अस्पताल से ले जाया जा सकता है। प्रशासन द्वारा यात्रियों और उनके माता-पिता की जानकारी के लिए और सहायता के लिए मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं  – बिलासपुर: 7777857335, चांपा: 8085956528, रायगढ़: 9752485600, पेंड्रा रोड: 8294730162, कोरबा: 7869953330 दुर्घटना के बाद  भर्ती की गई है। रेलवे प्रशासन ने दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी किये हैं।

बिलासपुर में हुई ट्रेन दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है।

यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि व्यवस्था की लापरवाही का परिणाम है।

मुख्य नियंत्रक पर तत्काल जांच होनी चाहिए और रेलवे मंत्रालय को मृतकों व घायलों के लिए पारदर्शी राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।

ऐसे समय में त्वरित कार्रवाई करने वाली बिलासपुर पुलिस और मेडिकल टीम को मैं दिल से धन्यवाद देता हूँ।

सरकार को अब जवाब देना होगा — आम जन की सुरक्षा कब प्राथमिकता बनेगी?

– नीलेश बिस्वास

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP),

छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!