जांजगीर–चांपा प्रेस रिपोर्टर क्लब जिला इकाई का गठन — गर्व और गौरव का ऐतिहासिक क्षण
प्रेस रिपोर्टर क्लब, प्रदेश अध्यक्ष — संजय सोनी, संजोयक राजू सोनी, प्रदेश संगठन मंत्री शशि देवांगन (सनसनी) की तरह से सभी नbया पदाधिकारीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

🌟 जांजगीर–चांपा प्रेस रिपोर्टर क्लब जिला इकाई का गठन — गर्व और गौरव का ऐतिहासिक क्षण 🌟
प्रेस रिपोर्टर क्लब, प्रदेश अध्यक्ष — संजय सोनी, संजोयक राजू सोनी, प्रदेश संगठन मंत्री शशि देवांगन (सनसनी) की तरह से सभी नया पदाधिकारीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत, पंजीयन क्रमांक 6417) प्रिय साथियों,अत्यंत हर्ष, गौरव और संगठनात्मक ऊर्जा के साथ यह महत्वपूर्ण घोषणा आपके समक्ष प्रस्तुत की जाती है।
आज हमारा जांजगीर–चांपा जिला, जो अपने ऐतिहासिक, सामाजिक और जनसंवादी महत्व के लिए पूरे प्रदेश में अग्रणी माना जाता है, वहां प्रेस रिपोर्टर क्लब की नई जिला इकाई का गठन सम्पन्न हुआ है।
यह गठन न केवल संगठन की एक औपचारिक प्रक्रिया है, बल्कि पत्रकारिता की गरिमा, नैतिकता का संकल्प और जनहित की आवाज को सशक्त करने की दिशा में उठाया गया एक मजबूत कदम है।
✨ नवगठित जिला टीम — जांजगीर–चांपा ✨
प्रत्येक पदाधिकारी अपने पद की मर्यादा, जिम्मेदारी और संगठन के सिद्धांतों को सर्वोच्च मानकर कार्य करने की शपथ के साथ चुने गए हैं—
प्रेस रिपोर्टर क्लब
जांजगीर–चांपा (छत्तीसगढ़)
पदाधिकारियों की सूची (Office Bearers List)
अध्यक्ष (President)
नाम: दीपक बंजारे
महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ अध्यक्ष , ललिता गुप्ता
उपाध्यक्ष (Vice President)
नाम: रीतेश कुमार मनहर
सचिव (Secretary)
नाम: अशोक कुमार चौहान
सह सचिव / संयुक्त सचिव (Joint / Asst. Secretary)
नाम: रमेंद्र भारद्वाज
कोषाध्यक्ष (Treasurer)
नाम: नंदू राम बंजारे
अन्य महत्वपूर्ण पद
मीडिया प्रभारी / प्रचार-प्रसार अधिकारी (PRO)
नाम: हेमंत कपूर
संगठन मंत्री / संयोजक (Coordinator)
नाम: मोहनीश कुमार धीवर
वरिष्ठ सलाहकार
1. विजय कुमार
2. उत्तम कुमार बंजारे
3. पहलाद बरेठ
4. सुरेश कुमार चंद्रभाष
कार्यकारिणी सदस्य (Executive Members)
1. संजू कुमार चंद्रभाष
2. मनहरण टंडन
3. नागेश कुमार
4. सहदेव कुमार
5. संतोष
सभी नया पदाधिकारीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।




