उद्घाटन समारोहछत्तीसगढ़दुनियादेश

प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ का जिला बालोद कार्यालय उद्घाटित

पत्रकारों के संगठन, सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में नया कदम* लाल टोपी राजू सोनी

प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ का जिला बालोद कार्यालय उद्घाटित

— *पत्रकारों के संगठन, सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में नया कदम*
लाल टोपी राजू सोनी

जिला बालोद में प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ के जिला कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को सशक्त व संगठित करने तथा समाज में मीडिया की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

 

प्रेस रिपोर्टर क्लब का मूल उद्देश्य छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को एक मंच पर लाना, उन्हें सम्मान दिलाना और विपरीत परिस्थितियों में सहयोग प्रदान करना है। संस्था राज्य सरकार से विधिवत पंजीकृत है तथा प्रदेश के 33 जिलों में पत्रकार सम्मेलन, सम्मान समारोह और आवश्यकतानुसार आर्थिक सहयोग जैसे कार्यक्रमों का संचालन करने के लिए संकल्पित है।

मुख्य अतिथियों ने दी शुभकामनाएँ
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती सीता साहू, साहित्यकार डॉ. अशोक आकाश, समाजसेवी जोगेन्द्र योगी, वरिष्ठ पत्रकार निर्मल नाथ योगी, जनसंपर्क अधिकारी चन्देश ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार परस साहू, पार्षद श्रीमती पुष्पा ईश्वर साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
प्रदेश नेतृत्व की महत्वपूर्ण उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रांत स्तर से आए प्रमुख पदाधिकारियों—प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी, प्रदेश संयोजक लाल टोपी राजू सोनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश चौथवानी, प्रदेश सदस्य मनमोहन शर्मा, जिला अध्यक्ष राजनांदगांव तुलसी गौतम, रुपेश कुमार जोशी, रजनीकांत चिरवरकर एवं प्रवेश सारथी—की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इसी क्रम में देवेन्द्र साहू, दिपक मित्तल, जिला संयोजक खिलावन चन्द्राकार, जिला अध्यक्ष तरुण नाथ योगी, उपाध्यक्ष सीतीश साहू, मोईनउदीन, विपीन जैन, सचिव मोहन निषाद, सहसचिव यशवंत निषाद, मंत्री मीनू साहू, दिन दयाल, आशा श्रीवास्तव तथा प्रेम चन्द्राकार समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

दिसंबर में शपथ व सम्मान समारोह

कार्यक्रम के दौरान क्लब द्वारा आगामी गतिविधियों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई। दिसंबर माह में प्रेस रिपोर्टर क्लब बालोद द्वारा शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ पत्रकारों, चिकित्सकों, साहित्यकारों, समाजसेवियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं, खेल एवं शिक्षा क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह एवं शाल के साथ सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद, विधायक तथा मंत्रीगण की उपस्थिति की संभावना जताई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!