भारतीय किसान संघ बम्हनीडीह द्वारा 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया

भारतीय किसान संघ बम्हनीडीह द्वारा 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया
बम्हनीडीह (जांजगीर–चांपा)।
भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रांत कार्यकारिणी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आज भारतीय किसान संघ बम्हनीडीह तहसील इकाई द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल की गई। तहसील अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार जायसवाल के नेतृत्व में संगठन ने क्षेत्रीय किसानों की 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन विधायक श्री बालेश्वर साहू जी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि श्री रामदास वैष्णव जी को सौंपा।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं बम्हनीडीह तहसील अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार जायसवाल ने कहा कि किसान वर्तमान समय में अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं। खेती-किसानी से जुड़ी मूलभूत आवश्यकताओं, सिंचाई, खाद-बीज की उपलब्धता, फसल का उचित समर्थन मूल्य, बिजली, मुआवजा एवं अन्य विषयों को लेकर किसान लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इन्हीं समस्याओं के समाधान हेतु भारतीय किसान संघ द्वारा यह 6 सूत्रीय मांग पत्र तैयार कर विधायक प्रतिनिधि को सौंपा गया है, ताकि शासन-प्रशासन तक किसानों की आवाज प्रभावी रूप से पहुंचाई जा सके।
ज्ञापन सौंपने के दौरान खंड संघ चालक श्री मनहरन लाल चंद्रा जी ने भी किसानों की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि समय रहते किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो इसका सीधा प्रभाव कृषि उत्पादन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। उन्होंने सरकार और जनप्रतिनिधियों से किसानों के हित में ठोस निर्णय लेने की अपील की।
इस कार्यक्रम में किसान संघ के सक्रिय सदस्य एवं किसान भाई बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से पुष्पेंद्र जायसवाल, सुशील वस्त्रकार, खंडू मसीह, सत्तार खान, भूपेंद्र सहारे, किशन, सुरेश मनोहर, लीला जायसवाल सहित अन्य किसान शामिल थे। सभी ने एक स्वर में किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेने और शीघ्र समाधान की मांग की।
ज्ञापन सौंपे जाने के पश्चात विधायक प्रतिनिधि श्री रामदास वैष्णव जी के साथ किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के दौरान किसानों ने अपनी-अपनी समस्याओं को खुलकर रखा, जिस पर विधायक प्रतिनिधि ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए भारतीय किसान संघ की सभी मांगों एवं सुझावों को विधायक श्री बालेश्वर साहू जी के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के अंत में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन किसानों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करता रहेगा और जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक आंदोलनात्मक एवं लोकतांत्रिक तरीकों से अपनी आवाज उठाता रहेगा।




