भीम आर्मी पहुँची बम्हनीडीह थाना, सड़क हादसे में युवक की मौत पर परिजनों को मिला आश्वासन

भीम आर्मी पहुँची बम्हनीडीह थाना, सड़क हादसे में युवक की मौत पर परिजनों को मिला आश्वासन
बम्हनीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलमी निवासी युवक चंद्रमा बघेल की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चंद्रमा बघेल दिनांक 24/12/2025 की शाम लगभग 7:00 बजे चांपा से अपने गांव लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार धान लोडिंग ट्रक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। आज पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान परिजनों ने प्रशासन एवं वाहन मालिक से सांत्वना राशि की मांग की, लेकिन वाहन मालिक द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता देने से इनकार कर दिया गया, जिससे परिजनों में भारी रोष व्याप्त हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ता बम्हनीडीह थाना पहुँचे और प्रशासन से पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने की मांग रखी। गुस्साए परिजनों और बढ़ती भीड़ को शांत करने हेतु तहसीलदार महोदय ने तात्कालिक व्यवस्था के तहत 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की, जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई।
इस मौके पर भीम आर्मी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कलेश्वर खूंटे, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मंगलू खांडेकर एवं पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संदीप टंडन ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की तथा आगे की कानूनी व प्रशासनिक प्रक्रिया में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार किया।




