छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपानवागढ़/ जांजगीर चांपा

आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी पर्व

*आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी पर्व*

नवागढ़ (जांजगीर–चांपा) सीजी पंचायत न्यूज़ 24/7 

जांजगीर–चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम गौद स्थित आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा नवमी से बारहवीं तक के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर संस्था प्रमुख श्री आर. के. बरेट जी द्वारा पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात माँ सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता श्री सूरज शेखर करियारे जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण श्री ए. के. भार्गव जी, श्री वी. एस. प्रधान जी, श्री ए. के. कश्यप जी, श्री पी. प्रधान जी, श्री त्रिभुवन तरुण जी, कुमारी प्रियंका प्रधान जी, श्री छत्र प्रकाश दरवेश जी, श्री भूपेंद्र कश्यप जी एवं श्री अजय कर्स जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय परिसर पीले रंग से सराबोर नजर आया। छात्राओं ने पीली साड़ी पहनकर कार्यक्रम में सहभागिता की, वहीं विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिक्षकों ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को ज्ञान, कला एवं संस्कार के मार्ग पर अग्रसर होने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!