5 जनवरी 2026 को प्रेस रिपोर्टर क्लब, जांजगीर–चांपा का पद ग्रहण एवं सम्मान समारोह भव्य, गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम दिल्ली आईएएस अकैडमी, जांजगीर के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें जिले सहित प्रदेश भर से आए पत्रकार साथियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही

जांजगीर–चांपा।
दिनांक 5 जनवरी 2026 को प्रेस रिपोर्टर क्लब, जांजगीर–चांपा का पद ग्रहण एवं सम्मान समारोह भव्य, गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम दिल्ली आईएएस अकैडमी, जांजगीर के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें जिले सहित प्रदेश भर से आए पत्रकार साथियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वालों में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान संजय सोनी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान गौतम बाल बोंद्रे जी, प्रदेश सचिव श्रीमान राजन सिंह चौहान जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमान राजेश चौथवानी जी, प्रदेश सह सचिव श्रीमान आनंद राव जी, प्रदेश संरक्षक श्रीमान संजीव सिंह जी एवं श्रीमान प्रभात राय जी शामिल रहे। इसके साथ ही प्रेस रिपोर्टर क्लब जिला अध्यक्ष बिलासपुर श्रीमान विजय साहू जी सहित प्रदेश एवं अन्य जिलों से आए प्रेस क्लब के पदाधिकारी, रिपोर्टर साथी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत एवं पत्रकारों के सम्मान से की गई। मंच से वक्ताओं ने पत्रकारिता के मूल्यों, निष्पक्षता, सामाजिक जिम्मेदारी एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पत्रकारों को निडर, निष्पक्ष एवं जनहित में कार्य करने का संदेश दिया।इसके पश्चात प्रेस रिपोर्टर क्लब जांजगीर–चांपा जिला बॉडी के पदाधिकारियों की औपचारिक घोषणा कर उन्हें सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।
घोषित पदाधिकारियों में अध्यक्ष दीपक बंजारे, उपाध्यक्ष रीतेश कुमार मनहर, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ललिता गुप्ता जी, सचिव अशोक कुमार चौहान, सह सचिव/संयुक्त सचिव रमेंद्र भारद्वाज तथा कोषाध्यक्ष नंदू राम बंजारे शामिल हैं।अन्य महत्वपूर्ण पदों पर मीडिया प्रभारी/प्रचार-प्रसार अधिकारी हेमंत कपूर एवं संगठन मंत्री/संयोजक मोहनीश कुमार धीवर को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं वरिष्ठ सलाहकार मंडल में विजय कुमार, उत्तम कुमार बंजारे, पहलाद बरेठ एवं सुरेश कुमार चंद्रभाष को शामिल किया गया।इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में संजू कुमार चंद्रभाष, मनहरण टंडन, नागेश कुमार, सहदेव कुमार, संतोष जांगड़े एवं सुनीता डुप्ले जी की घोषणा की गई।कार्यक्रम में जिले भर से आए पत्रकार साथियों ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि प्रेस रिपोर्टर क्लब जांजगीर–चांपा आने वाले समय में पत्रकार हित, सामाजिक सरोकार और जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने का कार्य करेगा। समारोह का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।




