भीम आर्मी भारत एकता मिशन में उमाशंकर चंद्रभाष एवं नागेश कुमार चंद्रा की नियुक्ति से, क्षेत्र के भीम आर्मी संगठन व कार्यकर्ताओं में हर्ष

सीजी पंचायत न्यूज़ 24/7 | जांजगीर–चांपा
भीम आर्मी भारत एकता मिशन में उमाशंकर चंद्रभाष एवं नागेश कुमार चंद्रा की नियुक्ति से, क्षेत्र के भीम आर्मी संगठन व कार्यकर्ताओं में हर्ष
जांजगीर–चांपा।
परम पूज्य डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जी एवं मान्यवर कांशीराम जी की महान विचारधारा “बहुजन हिताय – बहुजन सुखाय” को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से भीम आर्मी भारत एकता मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में उमाशंकर चंद्रभाष जी को जांजगीर–चांपा जिले के बम्हनीडीह ब्लॉक प्रभारी एवं नागेश कुमार चंद्रा जी बम्हनीडीह ब्लॉक मीडिया प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है।
उमाशंकर चंद्रभान जी की नियुक्ति पर भीम आर्मी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। संगठन ने विश्वास जताया है कि वे डॉ. अंबेडकर और कांशीराम साहब की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने, बहुजन समाज के अधिकारों की रक्षा करने तथा सामाजिक न्याय के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने अपने नियुक्ति आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि संगठन आपसे अपेक्षा करता है कि आप भीम आर्मी भारत एकता मिशन के नियमों एवं संविधान के अनुरूप कार्य करेंगे। यदि संगठन के अहित में, अनुशासनहीनता या किसी भी प्रकार के असंवैधानिक कार्य में लिप्त पाए जाते हैं, तो उसका संपूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं संबंधित पदाधिकारी का होगा, जिसके लिए संगठन संवैधानिक कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र रहेगा।
नियुक्ति के पश्चात उमाशंकर चंद्रभाष जी को जिले भर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में बम्हनीडीह ब्लॉक में संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा बहुजन समाज के हित में संघर्ष को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।
सीजी पंचायत न्यूज़ 24/7 की ओर से भी उमाशंकर चंद्रभाष जी को बम्हनीडीह ब्लॉक प्रभारी नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं।




