चाकू से प्राणघात हमला करने वाला 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

*जांजगीर चांपा पुलिस ब्रेकिंग न्यूज़ दिनांक 04.09.25*चाकू से प्राणघात हमला करने वाला 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही*आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं डंडा को किया गया बरामद*घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के विरुध्द त्वरित कार्यवाही करते हुए भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड परगि रफ्तार आरोपीगण*
01. रवि श्रीवास उम्र 23 वर्ष साकिन संजय नगर, वार्ड नं. 03 अकलतरा थाना-अकलतरा जिला-जांजगीर-चांपा
02. कन्हैया गोड उम्र 23 वर्ष साकिन संजय नगर, वार्ड नं. 03 अकलतरा थाना-अकलतरा जिला-जांजगीर-चांपा
03. सोनू उर्फ राजेश विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन संजय नगर, वार्ड नं. 03 अकलतरा थाना-अकलतरा मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ई महेश राव निवासी सिरगिट्टी बिलासपुर हाल गुरूघासी दास मोहल्ला अकलतरा जो दिनांक 02.09.25 के करीबन 06.30 बजे के समय अकलतरा अंग्रेजी शराब भट्टी के पास था तभी दो लोग बगल के टेबल में शराब पीने आये जो छोटा वाला साउड सिस्टम रखकर तेज आवाज में गाना बजा रहे थे, एक लडका पीले रंग का टी शर्ट पहना हुआ था वह बोला तुम बाहरी हो क्या शकल सुरत से बाहरी नजर आ रहे हो तब प्रार्थी बोला कि मै यही गुरूघासी दास मोहल्ला अकलतरा में रहता हूं तब उन लोग प्रार्थी को बोले कि हमें घूर घूर के क्या देख रहा है कहकर उसे डंडे से मारने लगे प्रार्थी अपने हाथ से बचाव किया तो दूसरा ब्यक्ति गुस्से में आकर हत्या करने की नियत से चाकू निकालकर प्रार्थी के छाती में मार दिया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 421/2025 धारा 109, 296, 3(5) BNS BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था।हत्या के प्रयास जैसे अपराध को गंभीरता से लेते हुए *श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा* के निर्देशन में एवं श्री उमेश कुमार कश्यप अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर एंव श्री प्रदीप सोरी अनु. अधिकारी अकलतर के मार्गदर्शन में *आरोपीगण* 01.रवि श्रीवास 02. कन्हैया गोड 03. सोनू उर्फ राजेश विश्वकर्मा सभी निवासी संजय नगर, वार्ड नं. 03 अकलतरा थाना-अकलतरा को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो उपरोक्त तीनों आरोपी पूछताछ में घटना दिनांक व समय पर घटना कारित करना अपना अपना जुर्म स्वीकार किये जाने पर घटना में प्रयुक्त चाकू, डंडा बरामद कर आरोपीयो को विधिवित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है l




