ग्राम पंचायत कपिस्दा में दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण व सफल बनाने शांति समिति की बैठक संपन्न
सीजी पंचायत न्यूज़ 24/7 सह.संपादक मोहनीश कुमार धीवर की रिपोर्ट.
ग्राम पंचायत कपिस्दा में दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण व सफल बनाने शांति समिति की बैठक संपन्न

जांजगीर-चांपा। 3 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत कपिस्दा में आयोजित होने वाले दशहरा एवं गढ़ विजय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ग्राम पंचायत भवन में विशेष शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच ने की।
बैठक में ग्राम पंचायत के पंच, पदाधिकारी, महिला समूह, महिला कमांडो दल एवं गांव की युवा समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर आगामी दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सफल बनाने हेतु कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया।
बैठक में मुख्य रूप से रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आर्केस्ट्रा के आयोजन, कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, रोशनी एवं स्वच्छता व्यवस्था जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। महिला समूह और महिला कमांडो दल को महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं युवा समिति को पार्किंग व्यवस्था, पंडाल की सजावट और मंच संचालन में सहयोग देने का दायित्व दिया गया।
सरपंच ने स्पष्ट किया कि दशहरा पर्व गांव की सांस्कृतिक धरोहर है और इसे सामाजिक एकता, भाईचारा एवं धार्मिक सद्भाव के साथ मनाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति या विवाद की संभावना को रोकने के लिए शांति समिति के सदस्य लगातार निगरानी रखेंगे।
बैठक में यह भी तय किया गया कि गढ़ विजय के अवसर पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ रामलीला एवं रावण दहन का कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही रात्रि में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गांव के प्रतिभाशाली युवाओं को मंच दिया जाएगा। आर्केस्ट्रा का आयोजन भी मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेशों को केंद्रित कर किया जाएगा।
महिला समूह और महिला कमांडो ने संकल्प लिया कि वे पूरे आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और गांव की महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। वहीं युवा समिति ने भी यह आश्वासन दिया कि वे अनुशासन एवं जिम्मेदारी के साथ आयोजन की सफलता में पूरा सहयोग देंगे।
बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एकमत होकर यह निर्णय लिया कि इस वर्ष का दशहरा उत्सव पूर्ण शांति, सौहार्द्र और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। साथ ही सभी ग्रामवासी मिलकर गांव की एकता और सांस्कृतिक पहचान को और मजबूती देंगे।
ग्राम पंचायत सरपंच ने बैठक के अंत में सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पर्व गांव के सम्मान और गौरव का प्रतीक है। सभी की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन न केवल सफल होगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
कपिस्दा ग्राम पंचायत का यह निर्णय गांव में सामाजिक एकता और भाईचारे का जीवंत संदेश है।



