
भीम आर्मी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश आज़ाद से की सौजन्य मुलाकात
भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश सचिव श्रीमान कलेश्वर खुटे जी ने अपने क्रांतिकारी साथियों के साथ मिलकर आज बड़े भइय्या माननीय दिनेश आज़ाद जी से सौजन्य मुलाकात की। यह मुलाकात उनके भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष बनने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई, जो संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक क्षण रहा।
इस अवसर पर श्री कलेश्वर खुटे एवं उनके साथियों द्वारा माननीय दिनेश आज़ाद जी को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का छायाचित्र भेंट किया गया। बाबा साहब के छायाचित्र के माध्यम से सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति संगठन की अटूट निष्ठा का संदेश दिया गया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।
मुलाकात के दौरान संगठन को मजबूत करने, दलित-बहुजन-आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा तथा संविधान की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करने जैसे विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। श्री कलेश्वर खुटे ने कहा कि माननीय दिनेश आज़ाद जी के नेतृत्व में भीम आर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश में सामाजिक न्याय की लड़ाई को और अधिक मजबूती मिलेगी।
माननीय दिनेश आज़ाद जी ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने और समाज के शोषित-वंचित वर्गों की आवाज़ बुलंद करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। अंत में सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य, सफल नेतृत्व और संगठन की निरंतर प्रगति के लिए ढेरों शुभकामनाएँ दीं।




