
*भीम आर्मी छत्तीसगढ़ का पुनर्गठन तेज ,भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष माननीय दिनेश आजाद जी का जांजगीर–चांपा में भव्य स्वागत के साथ जिला गठन प्रक्रिया प्रारंभ*

छत्तीसगढ़ में भीम आर्मी के भंग होने के पश्चात संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। प्रदेश स्तर पर हुए पुनर्गठन के बाद माननीय दिनेश आज़ाद जी को सर्वसम्मति से भीम आर्मी छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया, जिसके पश्चात उन्हें संपूर्ण छत्तीसगढ़ का कार्यभार सौंपा गया।
प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के तुरंत बाद माननीय दिनेश आज़ाद जी ने संगठन को मज़बूत करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में दौरे प्रारंभ किए। इसी क्रम में उनके साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान कलेश्वर खुटे जी का प्रथम आगमन जिला जांजगीर–चांपा में हुआ, जहाँ भीम आर्मी के नए जिला गठन की प्रक्रिया की विधिवत शुरुआत की गई।
जांजगीर–चांपा पहुँचने पर जिले के भीम आर्मी साथियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष माननीय दिनेश आज़ाद जी एवं श्री कलेश्वर खुटे जी का नीला गमछा एवं पुष्प भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला प्रभारी संतराम खरे, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मंगलू खांडेकर, शिवा चौरसिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र बौद्ध, रीतेश कुमार मनहर, नवागढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष कोमल खुटे, नरेश चंद्रभास, रामा भवानी, श्याम, हानोक सहित बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम जांजगीर पहुँचने पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय दिनेश आज़ाद जी द्वारा कचहरी चौक, जांजगीर स्थित भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर (बाबा साहब) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इसके पश्चात उन्होंने जांजगीर–चांपा जिले के समस्त भीम आर्मी साथियों को भव्य स्वागत के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
इसके बाद कचहरी चौक से भव्य रैली निकाली गई, जो नेताजी चौक, नैला रेलवे स्टेशन होते हुए दिल्ली आईएएस अकैडमी, विज़न इंस्टिट्यूट जांजगीर के सभा कक्ष पहुँची। वहाँ आयोजित जिला गठन सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष माननीय दिनेश आज़ाद जी ने संगठन की विचारधारा, बाबा साहब के संघर्षों तथा सामाजिक न्याय के आंदोलन को सशक्त बनाने पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अपने संबोधन में उन्होंने घोषणा की कि आगामी 10 दिवस के भीतर जांजगीर–चांपा जिले के नए पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन को मज़बूत करने, एकजुट होकर कार्य करने तथा समाज के हक़ और अधिकार की लड़ाई को पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उनके ओजस्वी एवं प्रेरणादायी संबोधन से उपस्थित कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।
अंत में संगठन को और अधिक सशक्त व प्रभावशाली बनाने के संकल्प के साथ जिला गठन सभा का समापन किया गया।


