उद्घाटन समारोहग्राम पंचायत न्यूज़छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा/शक्ति

जिला – सक्ती (छ.ग.)परसाडीह गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, मेले से भी अधिक उमड़ी भीड़ परसाडीह(जिलाशक्ति)

इस कार्यक्रम में शामिल हुए सम्मानिय गण थे
🌸 मुख्य अतिथि
श्रीमती ज्योति डंकेशवर चौहान जी
(सरपंच ग्राम पंचायत परसाडीह)
अध्यक्षता
श्री श्याम लाल जागरे जी
(सभापति, जनपद पंचायत जैजैपुर)
विशिष्ट अतिथि
श्री मनीष तनकर जी
श्री तोषणराम तनकर जी
श्री संतलाल साहू जी
श्री धर्मेंद्र यादव जी श्री अशोक अग्रवाल जी
(सभी – जनप्रतिनिधि / पंचायत प्रतिनिधि)
मंच संचालन / आयोजन समिति अध्यक्ष अमृत लाल बंजारे उपाध्यक्ष डॉ. जेवराम सोनी हरिकृष्ण सिंह कश्यप सचिव देवदत्त खुटे सहसचिव संतलाल छिड़ाले कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार आगरे उपकोषाध्यक्ष बंकेश्वर सोनी मार्गदर्शक मंडल
श्री बदरूराम डंकारे जी
श्री देशराम मरकाम जी
श्री बंकाराम आहिर जी
श्री श्रीराम कोल्हे जी
श्री ओमप्रकाश जांगड़े जी
कार्यक्रम संचालन दल
निर्देशक श्री सिकराम नहर जी नृत्य निर्देशक श्री सिकराम नहर जी संगीतकार परशु सोनी मंगलराम सोनी स्वरकर्ता सुनील बंजारे मनोज बंजारे होरिलाल बंजारे विशेष सहयोग समस्त अधिकारी / कर्मचारी – परसाडीह प्रकाश इलेक्ट्रिक स्टोर्स – परसाडीह जनपद पंचायत (HRO)परसाडीह आयोजन
समस्त ग्रामवासी – परसाडीह (जैजैपुर)
जिला – सक्ती (छ.ग.)परसाडीह गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, मेले से भी अधिक उमड़ी भीड़ परसाडीह(जिलाशक्ति)
हमारे परसाडीह गांव में एक बार फिर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों की सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान उमड़ी भीड़ ने मेले जैसा नहीं, बल्कि उससे भी अधिक भव्य दृश्य प्रस्तुत किया। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे।कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था, और जैसे-जैसे समय बढ़ता गया, भीड़ लगातार बढ़ती चली गई। पूरे गांव में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। आयोजन स्थल पर अनुशासन, व्यवस्था और सहभागिता देखते ही बनती थी।
ग्रामीणों के अनुसार, परसाडीह गांव में इस प्रकार का विशाल आयोजन बहुत कम देखने को मिलता है। बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों—सभी वर्गों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। लोगों ने इसे गांव की एकता, सहयोग और सामाजिक जागरूकता का प्रतीक बताया।
आयोजकों की मेहनत और गांववासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उपस्थित लोगों ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की।इस भव्य आयोजन ने यह साबित कर दिया कि परसाडीह गांव न केवल सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से जागरूक है, बल्कि बड़े आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न करने की क्षमता भी रखता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!