निरस्त अस्थायी भंडारण स्थल पर अवैध रेत लोडिंग का खुलासा, 01 जेसीबी व 01 हाईवा जप्त
निरस्त अस्थायी भंडारण स्थल पर अवैध रेत लोडिंग का खुलासा, 01 जेसीबी व 01 हाईवा जप्त

जांजगीर-चांपा। दिनांक 17/01/2026 को पत्रिका समाचार पत्र में प्रकाशित खबर “निरस्त अस्थायी भंडारा पर चल रहा रेत लोडिंग” को कलेक्टर महोदय द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लिया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के अमले द्वारा संयुक्त रूप से संबंधित स्थल पर जांच कार्यवाही की गई।
संयुक्त जांच के दौरान समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में उल्लेखित तथ्यों की बारीकी से जांच की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि जिस अस्थायी रेत भंडारण स्थल को पूर्व में निरस्त किया जा चुका था, वहां अवैध रूप से खनिज रेत का भंडारण, लोडिंग एवं परिवहन किया जा रहा था। यह कार्य न केवल खनिज नियमों का उल्लंघन है, बल्कि शासन के स्पष्ट निर्देशों की अवहेलना भी है।
जांच के दौरान मौके पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त 01 जेसीबी मशीन एवं 01 हाईवा वाहन को मौके से जप्त किया गया। जप्त किए गए दोनों वाहनों को पुलिस थाना बम्हनीडीह लाकर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है। संबंधित वाहनों के मालिकों एवं अवैध रेत उत्खनन व परिवहन में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध खनिज अधिनियम एवं अन्य प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इसके अतिरिक्त, निरस्त अस्थायी भंडारण स्थल पर डंप कर रखी गई रेत को तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्रवाई की गई। विभागीय अमले की निगरानी में डंप की गई रेत को उठाकर पुनः नदी में डलवाया गया, ताकि अवैध भंडारण को पूरी तरह समाप्त किया जा सके और भविष्य में उस स्थान का दुरुपयोग न हो सके।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध रेत उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा। कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नियमित निरीक्षण एवं आकस्मिक जांच की जाएगी। अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों, वाहन मालिकों एवं ठेकेदारों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध रेत उत्खनन या परिवहन की जानकारी मिले तो तत्काल प्रशासन या संबंधित विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। इस संयुक्त कार्रवाई से यह संदेश स्पष्ट है कि अवैध खनन के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा।





