महिला कमांडो ने पुलिस अधीक्षक से की सौजन्य मुलाकात
क्षेत्रीय सुरक्षा, नशा मुक्ति एवं विकास पर हुई सार्थक चर्चा

महिला कमांडो ने पुलिस अधीक्षक से की सौजन्य मुलाकात
क्षेत्रीय सुरक्षा, नशा मुक्ति एवं विकास पर हुई सार्थक चर्चा
जांजगीर-चांपा।
जांजगीर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 14 की महिला कमांडो टीम द्वारा आज जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान विजय कुमार पांडे जी (पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा) से सौजन्य मुलाकात की गई। यह मुलाकात जिला पुलिस कार्यालय में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
मुलाकात के दौरान महिला कमांडो प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, महिलाओं की रक्षा, नशा मुक्ति अभियान, एवं वार्ड क्रमांक 14 की प्रमुख समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में युवाओं में बढ़ती नशाखोरी एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, जिस पर सख्त कार्रवाई एवं जागरूकता अभियान की आवश्यकता है।
महिला कमांडो ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर रात्रि गश्त बढ़ाने, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने तथा स्कूल–कॉलेज स्तर पर नशा विरोधी अभियान चलाने की मांग भी रखी। साथ ही क्षेत्र के समग्र विकास एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा जताई।
पुलिस अधीक्षक श्रीमान विजय कुमार पांडे जी ने महिला कमांडो की पहल की सराहना करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति एवं कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्राप्त सुझावों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी तथा पुलिस और समाज के बीच समन्वय को और सुदृढ़ किया जाएगा।
इस अवसर पर महिला कमांडो ने पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी समाज हित में मिलकर कार्य करने की बात कही।
— सीजी पंचायत न्यूज़ 24/7




