बिलासपुर में अयोजित यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एंड सोशियल जस्टिस काउंसिल का उद्घाटन भव्य समारोह
विजय कुमार खूंटे (ब्यूरो चीफ सक्ती)
विजय कुमार खूंटे (ब्यूरो चीफ सक्ती)
बिलासपुर में अयोजित यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एंड सोशियल जस्टिस काउंसिल का उद्घाटन भव्य समारोह

जिसमें राज्य स्तरीय पदाधिकारियों का पद ग्रहण कर सपथ लिया गया

सेवानिर्वित डीएसपी सविता दास वैश्णवा एवं सेवानिर्वित मुख्यकार्यपालन आधिकारी पुहुप राम यादु साहित कई अधिकारियों सहित काउंसिल में मुख्य कार्यभार सम्हाले
कहा यह काउंसिल हमेशा सर्व धर्म का सम्मान करते मानव हित में कार्य करेगा एवं सामाजिक जागरुकता का फैलाएगा। अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा, समाज में शोषित पीड़ित जनों का हर संभव न्याय सुनिश्चित करेगा
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री घासी भारद्वाज जी का उपस्थिति रहा और हर्ष के साथ सम्माननीय सदस्यों को प्रदेश स्तर पदों की अधिकृत नियुक्ति पत्र दिया गया।
जिसमे डॉक्टर राकेश जोशी जी द्वारा संगठन का नाम, काम पहचान एवं उद्देश्यों पर पूर्ण चर्चा करते कार्यक्रम का सुरवात किया एवं उपास्थित सभी सम्मनीय जानो के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर काउन्सिल का शुभारम्भ किया
नव नियुक्त मान्य पदाधिकारियों द्वारा अपने जिम्मेदारियों को निभाने हेतु शपथ ग्रहण लिया गया।
मुख्य रूप से उपस्थित डॉक्टर डी आर मनहर एवं सुरेंद्र यादव ने किया नए पदाधिकारी जनों का सम्मान और काउन्सिल को मज़बूत करने के संबध में जानकारी रखें नए नीति के साथ पूरे प्रदेश भर में कार्य करने एवं टीम विस्तार का बात कही
अब होगा न्याय की आगाज़, काउंसिल का न्याय के लिए उठेगा आवाज़।।



